छात्र बैंकों से जुड़े तो मिलेगा लाभ

गया। गया कालेज के छात्रों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को वित्तीय साक्षरता और जागरूक

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:29 PM (IST)
छात्र बैंकों से जुड़े तो मिलेगा लाभ

गया। गया कालेज के छात्रों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को वित्तीय साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा एवं वित्तीय समावेशन तथा विकास विभाग के वृजराज एवं सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

मौके पर श्री कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्रीय निदेशक श्री वर्मा ने छात्रों को भारतीय रिजर्व बैंक की आम जीवन में भूमिका, वित्तीय योजना बनाकर चलने का महत्व, बैंकों से जुड़ने के फायदे, क्रेडिट-डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में बरतने की जानकारी दी। प्राइवेट और सरकारी बैंकों में अंतर, स्टार्ट अप के लिए सुविधाएं, बैकिंग लोकपाल योजना, 2006 और पेमेंट सिस्टम (मुद्रा विनिमय), एंत्रोप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप, ई-कामर्स, मुद्रा बैंका जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। आज नए बैंक खोलने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। इसके लिए आरबीआई ने कुछ मापदंड तय की है। उन्हें बैंक खोलने के लिए लाइसेंस मिल सकता है। मौके पर गया कालेज के प्राचार्य प्रो.शमसुल इस्लाम, बीबीए, कामर्स एवं अर्थशास्त्र के छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी