परीक्षा दे लौट रही छात्रा व परिजन को मनचलों ने पीटा

संवाद सूत्र, टनकुप्पा (गया) : मैट्रिक परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा एवं उनके परिजन के साथ हुए मा

By Edited By: Publish:Wed, 18 Mar 2015 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2015 09:21 PM (IST)
परीक्षा दे लौट रही छात्रा व परिजन को मनचलों ने पीटा

संवाद सूत्र, टनकुप्पा (गया) :

मैट्रिक परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा एवं उनके परिजन के साथ हुए मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर बुधवार को आधा दर्जन गाव के आक्रोशित ग्रामीणों ने भदान गाव के समीप गया-रजौली स्टेट हाइवे सड़क को डेढ घटा जाम कर विरोध जताया। घटना मंगलवार की है। घटना को लेकर टनकुप्पा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं जाम वाली जगह पर पुलिस पहुंचकर लोगो को शात कराते हुए साढे दस बजे सड़क जाम को हटाया गया।

टनकुप्पा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पीड़ित परिवार के फर्द ब्यान के अनुसार बताया कि मंगलवार को मंझौली गाव निवासी कृष्णा यादव मैट्रिक का परीक्षा दे रही पुत्री के साथ गया स्थित सेंटर से परीक्षा दिलाकर टेम्पू से घर आ रहा था। घर जाने के लिए भदान स्थित सड़क से गाड़ी मुड़ा वैसे ही भदान गाव के कुछ युवकों ने टेम्पू को रोकवाकर ड्राइवर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। टेम्पू में बैठे कृष्णा यादव ने इसका विरोध किया। इसी बीच शरारती युवकों ने ड्राइवर को छोड़ पिता एवं बेटी के साथ मारपीट करने लगा। साथ ही बेटी के साथ बदसलूकी करते हुए गले में पहने सोना का चेन छीन लिया और कृष्णा यादव के पैकेट से चार हजार रुपया निकाल लिया। मारपीट के दौरान हल्ला मचाने पर गाव के लोग दौड़े तब जाकर पिता एवं बेटी बच सके। घटना में छात्रा और पिता को अंदरूनी चोट लगी है। जिसका इलाज पीएचसी टनकुप्पा में कराया गया है। घटना के विरोध में बुधवार की सुबह में मझौली, द्वारका, उतली, महाबीगहा, सबलचक, बेलदार बीगहा आदि गाव के सैकड़ो लोग जमा होकर गया- रजौली मार्ग को सुबह साढे नौ बजे से साढे दस बजे तक जाम करके दोषियों को गिरफ्तार करने को लेकर अड़े रहे। पुलिस ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। इस घटना में भदान गाव के 6 नामजद लोगों के अलावे अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी