कैम्प में उमड़ी निशक्तों की भीड़

संवाद सूत्र, डोभी (गया) : डोभी के मध्य विद्यालय निंगरी के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड स्तरीय निश

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 03:46 AM (IST)
कैम्प में उमड़ी निशक्तों की भीड़

संवाद सूत्र, डोभी (गया) :

डोभी के मध्य विद्यालय निंगरी के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड स्तरीय निशक्तता का कैम्प लगाया गया। जिसमें निशक्त लोगों की जांच करते हुए विकलांगता प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

कैम्प में तीन सौ लोगों ने निबंधन करवाये। जिसमें 109 लोगों को सर्टिफिकेट डॉक्टर की टीम द्वारा दिया गया। तेरह पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के सभी निशक्त लोगों की सूची पहले ही प्रखंड कार्यालय को जमा कराया लिया गया था। जिसके आधार पर बुधवार को जिले के चार चिकित्सक द्वारा कैम्प में जांच करते हुए मात्र 109 लोगों को प्रमाणपत्र दिया गया। बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों के लिए यह बहुत ही बेहतर कैम्प साबित हुआ। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा एम ई हक, चिकित्सक अनिल कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर दिलीप कुमार ने पूरी मानीटरिंग का जिम्मा उठाये रहे।

सूची :

अस्थि विकलांग - 54

मुक बधिर विकलांग- 19

मानसिक विकलांग - 22

नेत्रहीन विकलांग - 14

chat bot
आपका साथी