साइबर ओलम्पियाड में डीपीएस का जलवा

संवाद सहयोगी (गया नगर) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, छात्र-छात्राओं ने नेशनल साइबर ओलम्पियाड 14 में उल्लेखन

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 09:45 PM (IST)
साइबर ओलम्पियाड में डीपीएस का जलवा

संवाद सहयोगी (गया नगर) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, छात्र-छात्राओं ने नेशनल साइबर ओलम्पियाड 14 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। यहां के पांच छात्र-छात्राओं ने प्रथम दस स्टेट रैंक में स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रथम सौ में चौदह छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। कक्षा चार के छात्र आदित्य किशोर ने नेशनल साइबर ओलम्पियाड-2014 के स्टेट रैंक में चौथा स्थान, वर्ग तीन के ऋषि कुमार ने छठा स्थान, कक्षा दो की छात्रा अनुष्का शर्मा ने सातवा स्थान, कक्षा तीन की प्रगति रानी ने नौवा तथा अपराजिता कुमारी ने दसवा स्थान प्राप्त किया है। अन्य नौ छात्र-छात्राओं ने प्रथम सौ में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। जिनमें समर कुमार कक्षा-2, सक्षम कुमार सिंह कक्षा-3, सर्वश्रेष्ठ ने कक्षा-3, कक्षा-4 के अंशुल आनंद, कक्षा-4 की सोनाली कुमारी, कक्षा-4 के आयुष कुमार, कक्षा-5 के सौरभ कुमार सिंह, कक्षा-5 के आदर्श राज, कक्षा-8 के रोहण भारती एवं कक्षा-8 के हिमाशु मिश्रा शामिल है। नेशनल साइबर ओलम्पियाड-2014 में अच्छी सफलता के लिए डीपीएस के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी