माओवादी व टीपीसी के बीच मुठभेड़

जेएनएन, गया : झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र टीले टांड पहाड़ी के पास शुक्रवार की सुबह प्रतिबंधित नक्सली

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:53 PM (IST)
माओवादी व टीपीसी के बीच मुठभेड़

जेएनएन, गया : झारखंड की सीमावर्ती क्षेत्र टीले टांड पहाड़ी के पास शुक्रवार की सुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी एवं प्रतिद्वंद्वी तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के हथियारबंद दस्ते के बीच करीब दो घंटे तक गोलीबारी हुई। इलाके में चर्चा है कि मुठभेड़ में दो-तीन नक्सली घायल हुए हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस या नक्सली संगठनों की ओर से किसी के मारे जाने एवं घायल होने की पुष्टि से नहीं की गई है। सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर बाराचट्टी एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल की ओर गई थी। साथ में सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के अधिकारी व जवान थे। सिटी एसपी श्री कुमार ने आगे कहा कि मुठभेड़ स्थल पर किसी नक्सली का शव नहीं मिला है। ना ही कोई घायल मिला है। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर खून का धब्बा नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि जीटी रोड से दक्षिण सुदूरवर्ती इलाके के आसपास नक्सलियों के खिलाफ गया पुलिस के अलावे झारखंड की चतरा और हजारीबाग पुलिस अभियान चला रही है। वहीं केन्द्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के कमांडो इलाके को अपने कब्जे में लेकर नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी