शांति निकेतन में दीपोत्सव

संवाद सहयोगी (गया नगर) : शांति निकेतन एकेडमी में बुधवार को दीपावली उत्सव तीनों शाखाओं में बड़े हर्ष औ

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 08:11 PM (IST)
शांति निकेतन में दीपोत्सव

संवाद सहयोगी (गया नगर) : शांति निकेतन एकेडमी में बुधवार को दीपावली उत्सव तीनों शाखाओं में बड़े हर्ष और आनंद के साथ मनाया गया। इस विद्यालय की अपनी परम्परा है कि सभी त्योहारों को बड़े हर्ष और नये उमंग के साथ मनाया जाता है। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दीपावली की महत्ता के बारे में बच्चों को कहानी के माध्यम से बताया। बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।

प्ले ग्रुप के नौनिहाल ने अपने हाथों से कई तरह के रंगों और शीशे का प्रयोग कर सुंदर मोमबत्ती बनायी। नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर के.जी. के बच्चों ने कई वस्तुओं का प्रयोग कर दीप व आकर्षक रंगोली बनायी। कक्षा एक से छह तक बच्चों ने रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने पटाखे जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्राचार्या नाजिया हसन ने बच्चों को कम से कम तथा सावधानी पूर्वक पटाखों का प्रयोग करने की सीख दी। जिससे कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में स्कूल के निर्देशक हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी