आधार कार्ड को ले उग्र ग्रामीण सड़क पर

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 10:54 PM (IST)
आधार कार्ड को ले उग्र ग्रामीण सड़क पर

जागरण संवाददाता, बोधगया (गया): बोधगया में सोमवार को आधार कार्ड बनाने वाला केन्द्र बंद रहने से ग्रामीण काफी उग्र हो गए। और बोधगया-दोमुहान सड़क मार्ग को नोड 1 के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम करा रहे लोगों का कहना था कि केन्द्र शनिवार से बंद है। कार्ड बनाने हेतु आवेदन को केन्द्र संचालक ब्लैक में बेच रहा है। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले ग्रामीण मायूस होकर लौट रहे हैं। और केन्द्र के बाहर किसी प्रकार की कोई सूचना अंकित नहीं है। जाम कर रहे लोग प्रशासन व आधार कार्ड बनाने वाले एजेंसी के विरोध में नारे लगा रहे थे। ग्रामीणों की माने तो केन्द्र बंद रहने पर बीडीओ अजय कुमार से शिकायत करने उनके आवास पर गए। लेकिन बीडीओ कहीं बाहर निकले थे। सो, ग्रामीण सड़क पर उतर आए। जाम की सूचना पाकर बोधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार और अंचल कार्यालय से सीआई पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। हालांकि सोमवार को केन्द्र दोपहर बाद खुला। केन्द्र में कार्य करने वाले चुनचुन कुमार ने बताया कि यहां स्वीकार किए गए फार्म को यूडीआई के वेबसाइट पर हर सप्ताह डाउन लोड पटना जाकर कराना पड़ता है। जिसके कारण केन्द्र खोलने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय व नगर पंचायत से पंचायत व वार्ड की सूची बनाकर क्रमबद्ध तरीके से आधार कार्ड बनाया जाएगा। ताकि ग्रामीण परेशान न हो। जिस पंचायत व वार्ड की बारी जिस तिथि को होगी। उसी का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। यहां यह बता दें कि प्रतिदिन केन्द्र द्वारा 60 व्यक्तियों का आवेदन स्वीकार किया जाता है।

chat bot
आपका साथी