बैंक का सायरन बजा, अफरातफरी

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST)
बैंक का सायरन बजा, अफरातफरी

संवाद सहयोगी, टिकारी (गया) :

टिकारी के बेल्हड़िया मोड़ स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का गुरुवार की शाम लगभग 7:36 बजे अचानक सायरन बज जाने के कारण स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग भाग-दौड़ करने लगे। इस घटना की सूचना तत्काल टिकारी पुलिस को दी गयी। टिकारी थाना के सब इंस्पेक्टर पीके सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक के चारों ओर निरीक्षण किया। बैंक के शाखा प्रबंधक राजकुमार जो गया में रहते हैं उन्हें भी इसकी सूचना फोन पर दी गयी।

पुलिस शाखा प्रबंधक के आने तक बैंक को अपने सुरक्षा घेरे रखे रही। लगभग 8:40 बजे शाखा प्रबंधक राजकुमार एक अन्य बैंक अधिकारी एस एन प्रसाद के साथ बैंक पहुंचे। बैंक का ताला खोला गया लेकिन वहा वैसा कुछ नही मिला। जिसकी आशका लोगों द्वारा जतायी जा रही थी। शाखा प्रबंधक के अनुसार तकनीकी त्रुटि के कारण सायरन अचानक बज उठा था। निरीक्षण के दौरान बैंक का लॉकर, सेफ, एवं अन्य सभी चीजें सेफ है। स्थानीय युवक शकर ने बताया कि लगभग 7:36 बजे से 7:42 बजे तक बैंक का सारयन बजता रहा। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और धीरे-धीरे सैकड़ों लोगों की भीड़ बैंक के पास जमा हो गयी।

यहा बता कि कुछ वर्ष पहले इसी बैंक का लाकर का तोला तोड़ते चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया था। इस कारण सायरन बजते हीं लोगों को पुरानी घटना की याद ताजा हो गयी।

chat bot
आपका साथी