दो दर्जन घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

अरेराज प्रखंड क्षेत्र के मंगुरहा पंचायत अंतर्गत सिसवा देवान टोला में रविवार को लगी अचानक आग में दो दर्जन घर जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 02:04 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 02:04 AM (IST)
दो दर्जन घर समेत लाखों की  संपत्ति जलकर राख
दो दर्जन घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

मोतिहारी। अरेराज प्रखंड क्षेत्र के मंगुरहा पंचायत अंतर्गत सिसवा देवान टोला में रविवार को लगी अचानक आग में दो दर्जन घर जलकर राख हो गए। वही घर में रखे अनाज, कपड़ा बर्तन सहित दो इंदिरा आवास लाभार्थियों के एक लाख रुपए नकद जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची अग्निशामन गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ितों में अहमद हुसैन, गर्जन देवान, असलम देवान, अनवर देवान, हसीना खातून, रविना खातून सहित दो दर्जन परिवार के घर व अनाज, वस्त्र व आभूषण जलकर नष्ट हो गए। सूचना मिलते ही बीडीओ अमित कुमार पांडेय, जेई नितेश कुमार, मुखिया ¨रकु शुक्ल, गोरख तिवारी पहुंचकर अग्निपीड़ितों की क्षति का जायजा लिया। पूर्व जीप सदस्य कृष्णा मिश्र व मुखिया ¨रकी शुक्ल ने अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण जल्द कराने के साथ ही सभी पीड़ितों को पीएम आवास का लाभ देने की मांग प्रशासन से की है।बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम ²ष्टया लगभग एक दर्जन घर जलने की बात सामने आ रही है। हल्का कर्मचारी व पंचायत सचिव को पीड़ित परिवार की फोटो युक्त सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन के उपरांत राहत सामग्री का वितरण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी