कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक

प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कररिया जागीर के प्रधानाध्यापक उस समय भाग खड़े हुए जब मंगलवार को लगातार देर से आने पर ग्रामीण उनके खिलाफ गोलबंद हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:30 PM (IST)
कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक

मोतिहारी। प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कररिया जागीर के प्रधानाध्यापक उस समय भाग खड़े हुए जब मंगलवार को लगातार देर से आने पर ग्रामीण उनके खिलाफ गोलबंद हो गए। बाद में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक कभी भी शिक्षा समिति की बैठक नहीं कराते। माध्यमिक विद्यालय के लिए बने नए भवन के सभी शीशे टूट गए हैं। सभी 13 शौचालयों में गंदगी की भरमार है। चोर सभी बिजली के बोर्ड उखाड़ कर ले गए। चार-चार पानी टंकी फूट गए हैं। शौचालयों के वाटर फ्लैस भी तोड़ दिया है। यही नहीं छत उखड़ रहा है। बावजूद इसके प्रधान शिक्षक मदन प्रसाद गुप्ता ने नो ड्यूज दे दिया। ग्रामीण माध्यमिक भवन में हुई क्षति की भरपाई की मांग कर रहे थे। बाद में 15 दिनों के अंदर पूरे भवन की सफाई और एक दरवाजा लगवाने के आश्वासन के बाद लोगों ने उन्हें मुक्त किया। मौके पर श्यामबाबू प्रसाद, रविन्द्र कुमार यादव, भीम प्रसाद यादव, विजय कुमार, संतोष कुमार यादव, नीरज कुमार यादव, जवाहर कुमार, उत्तम कुमार यादव, भारत प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी