मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में बंगला मध्य विद्यालय से जानपुल चौक तक मशाल जुलूस निकाल प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 12:58 AM (IST)
मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

मोतिहारी । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में बंगला मध्य विद्यालय से जानपुल चौक तक मशाल जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। इस दौरान 17 फरवरी से होने वाली पूर्ण तालाबंदी को लेकर आवाज बुलंद की गई। इससे पहले नगर भवन में प्रशासनिक देखरेख में संचालित हो रहे वीक्षण पत्र वितरण कार्य में बाधा डालते हुए शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बाद सभी शिक्षक मोतिहारी बीआरसी के प्रांगण में धरने पर बैठ गए। शनिवार को प्रशासनिक देखरेख में नगर भवन मोतिहारी में शिक्षकों को बुलाकर वीक्षण पत्र दिया जाना था। मगर इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस संबंध में समन्वय समिति के जिला संयोजक डॉ. रामधारी यादव व महासचिव जयनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों की एकता के बदौलत हमें आंदोलन को पूर्ण सफल बनाना है। वहीं, अध्यक्ष मंडल के सदस्य अशोक चौधरी, प्रियरंजन सिंह, गोलू सिंह, पिकू कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार सिंह, नवलकिशोर सिंह आदि ने कहा कि सरकारी हथकंडों से शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। इस क्रम में सचिव मंडल के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, बलींद्र सिंह, सुनील कुमार राय, रतीश रंजन आदि ने सवाल खड़ा किया कि सरकार शिक्षकों पर किस नियम के तहत कार्रवाई करेगी। मौके पर मदन कुमार देवनाथ, अरविद पासवान, अमित कुमार, टुन्ना मिश्रा, सुनील कुमार, मिथिलेश पाठक, संजय सिंह रतीश रंजन, मुकेश तिवारी, अरुण ठाकुर, विनोद कुमार, राजेश तिवारी, अमीर अकरम, सुधाकर पांडेय, रणजीत राम, तरुण पासवान, रुमित रौशन, जकी अहमद, नमिता किरण, जितेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार, अरविद कुशवाहा, मधु कुमारी, नितेश कुमार, राकेश तिवारी, सुनील यादव, धीरेंद्र अकेला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी