याद किए गए अगस्त क्रांति के योद्धा रामवतार

मोतिहारी। 72 वें शहादत दिवस पर अगस्त क्रांति के योद्धा अमर शहीद रामवतार साह को स्थानीय लोगों ने शुक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 10:52 PM (IST)
याद किए गए अगस्त क्रांति के योद्धा रामवतार
याद किए गए अगस्त क्रांति के योद्धा रामवतार

मोतिहारी। 72 वें शहादत दिवस पर अगस्त क्रांति के योद्धा अमर शहीद रामवतार साह को स्थानीय लोगों ने शुक्रवार याद किया। इस अवसर पर मेहसी रेलवे स्टेशन स्थित शहीद स्थल पर झंडोतोलन किया गया व अमर शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैश्य नेता अरुण गुप्त मौर्य ने कहा कि आज ही के दिन अंग्रेजों ने रामवतार साह को मेहसी रेलवे स्टेशन पर उस समय के माल गोदाम के अहाते में ले जाकर उनके सीने में तीन गोलियां मारी थी।भारत माता की जय कहते कहते भारत मां के उस सपूत ने मात्र 42 वर्ष की उम्र में स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने आप को न्योछावर कर दिया। आज बस शेष हैं तो रामावतार साह की यादें। केंद्र सरकार से अमर शहीद के याद में शहीद स्थल पर उनकी प्रतिमा लगाने व मेहसी स्टेशन परिसर में उनके नाम पर स्मृति द्वार की मांग लंबे समय से चल रही है। लेकिन, आजतक उसे पूरा नहीं किया गया है। उन्हें केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री से पूरी उम्मीद है कि उपरोक्त मांगों को पूरा करवाने में वे अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। मौके पर सत्यदेव राय आर्य, शाहिद के प्रपौत्र मोहन प्रसाद, संगीत कुमार, महंग साव, जीतन कुमार, नीतीश कुमार ¨सह, विनय कुमार ¨सह, नागेश्वर शुक्ला, संजीत कुमार श्रीवास्तव, अमरजीत कुमार, चंदन पासवान, कृष्णा ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी