जिले में रिकवरी रेट 97.9 फीसद, मिले 24 नए संक्रमित

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं जांच की रफ्तार को भी तेज कर दिया गया है। बुधवार को 8116 सैंपल की जांच में 24 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 66 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
जिले में रिकवरी रेट 97.9 फीसद, मिले 24 नए संक्रमित
जिले में रिकवरी रेट 97.9 फीसद, मिले 24 नए संक्रमित

मोतिहारी । कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं, जांच की रफ्तार को भी तेज कर दिया गया है। बुधवार को 8116 सैंपल की जांच में 24 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 66 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस प्रकार जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7108 हो गई है। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यह संख्या अब 6965 हो गई है। बुधवार को रिकवरी रेट बढ़कर 97.9 फीसद हो गया। वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर 111 हो गई है। जहां तक कोरोना से मरने वालों की बात है तो पिछले चार दिनों से मौत के आंकड़े में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अब तक जिले में कोरोना से कुल 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज कर दी गई है। बुधवार को हुई 8116 सैंपल की जांच के साथ ही अब तक जिले में कुल 446197 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए जा चुके हैं।

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी अर्बन 02, तुरकौलिया 04, आदापुर 03, पकड़ीदयाल 02, चिरैया 02, रहमानिया 02, चकिया 02, अरेराज 01, छौड़ादानों 01, मोतिहारी ग्रामीण 01, मेहसी 01, केसरिया 01, हरिसद्धि 01, डंकन 01 । सीएस ने की समीक्षा बैठक

मोतिहारी : कोरोना संक्रमण की हालिया स्थिति की समीक्षा को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों के साथ वैसे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीएचएम भी शामिल हुए जहां की स्थिति में और सुधार की गुंजाइश है। हालांकि बैठक में पूरे जिले की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन विदुओं पर काम करने का निर्देश दिया गया जहां कमी देखी जा रही है। इसके कारण जिले में परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि पूर्वी चंपारण में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार देखी जा रही है। सीएस ने कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही से तस्वीर पलट सकती है। मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीकेपी सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार राय, कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला लेखा प्रबंधक आशुतोष कुमार चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, यूनिसेफ के डॉ. धर्मेंद्र कुमार सहित घोड़़ासहन, चिरैया, रामगढ़वा, कल्याणपुर, आदापुर, ढाका, हरसिद्धि, मधुबन, चकिया, कोटवा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक एवं बीएचएम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी