गांधी जी के विचारों को आमलोगों तक पंहुचाएं

मोतिहारी। कोटवा प्रखंड के गांधी ग्राम जसौलीपट्टी में आयोजित होने वाले 19वें चंपारण सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह की तैयारी को ले शनिवार को सालिक सिंह मध्य विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित की गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:14 AM (IST)
गांधी जी के विचारों को आमलोगों तक पंहुचाएं
गांधी जी के विचारों को आमलोगों तक पंहुचाएं

मोतिहारी। कोटवा प्रखंड के गांधी ग्राम जसौलीपट्टी में आयोजित होने वाले 19वें चंपारण सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह की तैयारी को ले शनिवार को सालिक सिंह मध्य विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित की गईं। अध्यक्षता स्थानीय विधायक सचिद्र प्रसाद सिंह ने की। बैठक में उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू ने कहा कि इस बार के आयोजन में जन भागीदारी और जन उगयोगी कार्यक्रम को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आयोजन में बापू के 150वीं जयंती एवं गांधी जी की जसौलीपट्टी यात्रा के उद्देश्यों को जन-जन तक पंहुचाने के लिए झांकी, रंगोली, पेंटिग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विधायक सचिद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार के आयोजन को बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने समारोह पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आयोजन में हर विभाग का शिविर लगाया जाएगा। जहां सीधे लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक को प्रखंड विकास पदाधिकारी मीनू कुमारी, अंचलाधिकारी इंद्राशन साह, सीडीपीओ ऋतु गुप्ता, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने संबोधित किया। संचालन आयोजन समिति के संजोजक विनय कुमार ने किया। मौके पर ललन सिंह, सुनील सिंह, रविद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, गंगा कुंवर, निशांत सिंह, चंदन कुमार, पुष्कर सिंह, रामश्रेष्ट बैठा, उपेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरिद्र प्रसाद यादव, जग्रनाथ भगत समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी