पूर्वांचल एक्सप्रेस से अगवा कर यात्री से लाखों की लूट

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गुरुवार को बदमाशों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी बोगी में धावा बोल स्वर्ण व्यवसायी कर्मी को अगवा कर उससे 2.67 किलो सोने के बिस्कुट समेत 12 लाख रुपये नकद लूट लिए।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 08:37 PM (IST)
पूर्वांचल एक्सप्रेस से अगवा कर यात्री से लाखों की लूट

मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गुरुवार को बदमाशों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी बोगी में धावा बोल स्वर्ण व्यवसायी कर्मी को अगवा कर उससे 2.67 किलो सोने के बिस्कुट समेत 12 लाख रुपये नकद लूट लिए। हालांकि आरपीएफ की सक्रियता की वजह से बदमाश कर्मी को अपने साथ न ले जा सके। इस दौरान एक बदमाश को भी धर दबोचा।

बताया गया कि कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी सत्यव्रत घोष का कर्मचारी बापी मंडल यहां के व्यवसायियों के आर्डर पर सोने के बिस्कुट लेकर मिथिला एक्सप्रेस से आया था। सामान की डिलेवरी कर शेष बचे 2.67 किलो सोने के बिस्कुट व नकदी के साथ वापस लौट रहा था। वारदात की सूचना ट्रेन में सीआइबी के एक अधिकारी व कोच सहायक ने रेलवे सुरक्षा बल को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अमित गुंजन ने अपने सहयोगी राम विलास यादव, चितरंजन सिंह के सहयोग से बंजरिया स्थित रेलवे फाटक संख्या 161 के समीप छापेमारी कर एक को दबोच लिया, जबकि तीन लुटेरे रुपये और सोने का बैग लेकर भाग जाने में सफल हो गए। पकड़ा गया बदमाश बेलबनवा मोहल्ला निवासी प्रेमचंद्र प्रसाद निषाद उर्फ ब्रिटेनी चौधरी का पुत्र समीर उर्फ संजू बताया जाता है। फरार होने वालों में शंभू, जहांगीर और बबलू शामिल हैं। सूचना पर नगर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस शहर की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी कर रहे हैं।

ट्रेन से जबरन उतार बाइक पर बैठाया : लूट का शिकार बापी मंडल कोलकाता के जलबेरिया थाना क्षेत्र के कुलगछियां मोहल्ला निवासी रबिन मंडल का पुत्र है। उसने आरपीएफ इंस्पेक्टर को बताया कि ऑर्डर मिलने पर सोने के बिस्कुट के साथ सुबह में मिथिला एक्सप्रेस से मोतिहारी आया। सोनारपट्टी मोहल्ले में स्वर्ण व्यवसायियों को सोना देकर लहना के 12 लाख रुपये व बचे हुए 2.67 किलो सोने के बिस्कुट, सौ ग्राम सोने के टूटे आभूषण बैग में लेकर रिक्शे से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचा। पूर्वांचल एक्सप्रेस के आने के बाद एसी-1 के बर्थ संख्या 04 पर बैठ गया। इस बीच चार लोग उस बोगी में घुस गए। बैग समेत जबरन प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ उतार कर बाहर ले गए। इसके बाद बाइक पर बैठाकर गुमटी की ओर ले गए। इस बीच आरपीएफ के अधिकारी वहां पहुंच गए, एक को पकड़ लिया गया, जबकि तीन सोने का बिस्कुट और रुपये लेकर भाग निकले। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पीडि़त के बयान की वीडियो रिकार्डिंग के बाद आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी