बारह घंटे तक खड़े होकर किया सीएए और एनआरसी का विरोध

एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ जमायते उलेमा ए हिद एवं मूल निवासी मोर्चा के तहत लक्ष्मीपुर में चौदहवें दिन शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में भेलाही एवं पुरंदारा पंचायत के सैकड़ों लोग सीएए वापस लो हिदुस्तान जिदाबाद का नारा लगाते हुए धरना स्थल तक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:14 AM (IST)
बारह घंटे तक खड़े होकर किया सीएए और एनआरसी का विरोध
बारह घंटे तक खड़े होकर किया सीएए और एनआरसी का विरोध

रक्सौल । एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ जमायते उलेमा ए हिद एवं मूल निवासी मोर्चा के तहत लक्ष्मीपुर में चौदहवें दिन शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में भेलाही एवं पुरंदारा पंचायत के सैकड़ों लोग सीएए वापस लो, हिदुस्तान जिदाबाद का नारा लगाते हुए धरना स्थल तक पहुंचे। जहां कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व प्रमुख मो. असलम ने मंच का संचालन किया। सभी वक्ताओं ने देश की मजबूती के लिए एवं तरक्की के लिए सीएए एवं एनआरसी को गैर जरूरी बताया एवं वापस लेने की मांग की। कार्यक्रम में रक्सौल विधानसभा राजद नेता रवि मस्करा ने अपनी ओर से पहल करते हुए लगातार बारह घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर अपनी टीम के साथ खड़े होकर अपना समर्थन दिया। श्री मस्करा ने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वो अपनी टीम के हिदू सदस्यों के साथ यहां खड़ा रहेंगे, ताकि ये संदेश मजबूती से जाए कि ये काला कानून किसी खास मजहब नहीं, सभी के खिलाफ है। इससे सभी को परेशानी होगी। कार्यक्रम में रवि गुप्ता, संजय यादव, नगीना पासवान, सरोज कुशवाहा, आनंद पांडेय, सौरंजन कुमार, मुकुल आनंद ,नुरुल हसन, नुरुल्लाह खान आदि कई सदस्यों ने मजबूती से हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी