बीआरसी के समक्ष रसोइयों का एक दिवसीय धरना

आदापुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को रसोइया संघ ने बीआरसी के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:17 AM (IST)
बीआरसी के समक्ष रसोइयों का एक दिवसीय धरना
बीआरसी के समक्ष रसोइयों का एक दिवसीय धरना

मोतिहारी । आदापुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को रसोइया संघ ने बीआरसी के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष रमाकांति देवी ने की । साथ ही बीआरसी को अपना मांग पत्र दिया। जिसमें विद्यालय में एक परिवार से एक रसोइया रखने, बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने, खाना बनाने के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं कराने, पोशाक राशि की व्यवस्था करने, चयन पत्र शीघ्र वितरण करने व सेवानिवृत्त होने पर उनके ही परिवार से रसोइया चयन करने की बात कही गई है। मौके पर काली राम, जमीला खातून, रानी देवी, राम किशोर, शैल देवी, महापति देवी, सैबूल खातून, अंतीमा देवी, दिनेश पटेल व बंका बैठा सहित अन्य रसोइया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी