परीक्षाफल में विलंब पर एनएसयूआइ ने कुलपति का पुतला फूंका

स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी से नाराज एनएसयूआइ के छात्रों ने सोमवार को शहर के गांधी चौक पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। उग्र छात्रों ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला भी फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 12:13 AM (IST)
परीक्षाफल में विलंब पर एनएसयूआइ ने कुलपति का पुतला फूंका
परीक्षाफल में विलंब पर एनएसयूआइ ने कुलपति का पुतला फूंका

मोतिहारी । स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी से नाराज एनएसयूआइ के छात्रों ने सोमवार को शहर के गांधी चौक पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। उग्र छात्रों ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला भी फूंका। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव सह एसएनएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि रिजल्ट में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विद्यार्थियों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। इस बार के रिजल्ट में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है। रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पेंडिग रिजल्ट का सुधार अगर जल्द से जल्द नहीं किया गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर मो. तनवीर, विनय कुमार, सचिन शर्मा रौशन, विवेक कुमार, बबलू सिंह, रवि रंजन, मुकुल कुमार, दीपक कुमार, सुल्तान, मुनाफ, अनिष, अर्जुन, विक्की, विकास, शिवम, रवि, सूरज गुप्ता, नीरज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी