नेपाल में नशीली दवा के साथ एक युवक गिरफ्तार

नेपाल के पर्सा जिला बीरगंज पुलिस ने रजत जयंती चौक के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:53 PM (IST)
नेपाल में नशीली दवा के साथ एक युवक गिरफ्तार
नेपाल में नशीली दवा के साथ एक युवक गिरफ्तार

मोतिहारी। नेपाल के पर्सा जिला बीरगंज पुलिस ने रजत जयंती चौक के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी रेवती ढकाल ने दी। बताया कि नागरिक सुरक्षा को लेकर सीमावर्ती ग्रामीण रास्तों और शहर के चौक चौराहों पर वाहन जांच का निर्देश दिया गया है। इस दौरान पुलिस संदेह के आधार पर नेपाल के काभरे जिला निवासी (23) बुद्ध लामा और (26) कुमार बढ़ा थोकी को जांच किया। उक्त युवकों के शरीर के विभिन्न भागों में छुपाकर रखे सौ पीस फेनारगन , 100 पीस डाईजीपम और 100 पीस नॉरफीन इंजेक्शन बरामद किया। पूछताछ में बताया कि रक्सौल नगर परिषद के डंकन रोड और दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाली रक्सौल स्थित मुख्यपथ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के दवा दुकानों से उक्त दवा खरीदार कर ला रहे थे। बता दें कि नेपाल में उक्त दवाओं पर प्रतिबंध है। शल्य क्रिया में आने वाले इंजेक्शन का उपयोग युवक और युवतियां नशे के लिए कर रही है।

chat bot
आपका साथी