बोले कला-संस्कृति एवं खेल मंत्री, सूबे में कला-संस्कृति के विकास के लिए हर जरूरी उपाय किए जा रहे East champaran News

शिव मंदिर परिसर में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार की पहल से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 12:45 PM (IST)
बोले कला-संस्कृति एवं खेल मंत्री, सूबे में कला-संस्कृति के विकास के लिए हर जरूरी उपाय किए जा रहे East champaran News
बोले कला-संस्कृति एवं खेल मंत्री, सूबे में कला-संस्कृति के विकास के लिए हर जरूरी उपाय किए जा रहे East champaran News

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शिव मंदिर परिसर में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार की पहल से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने भक्ति गीतों और भजनों से ऐसा समा बांधा कि भक्त गण देर तक झूमते रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता और सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने किया ।

 कला ,संस्कृति एवं खेल मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है । कला एवं संस्कृति के विकास के लिए हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव है । जरूरत पड़ने पर विषपान करके पूरे सृष्टि की रक्षा भी करते हैं । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण और जल संरक्षण जरूरी है । हरियाली है तभी खुशहाली है। सबलोग पेड़ लगावें और पानी बचावें । इस मौके पर फूलचंद मांझी, ओमप्रकाश सिंह, लालबाबू प्रसाद आदि उपस्थित रहे । बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने अपनी सुमधुर आवाज में एक के बाद एक कई बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर कांवरिया भक्तों का मन मोहा ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने गणेश भगवान की आराधना करते हुए मंगल के दाता भगवन बिगड़ी बनाई जी गौरी के ललना हमरा अंगना में आई जी गीत प्रस्तुत किया । फिर देवों के देव महादेव की महिमा का बखान करते हुए उन्होंने कई गीत गाए । शिव का धाम चलने के लिए सब को प्रेरित करते हुए उन्होंने भक्ति जगाकर के मन में ओढ़ ला केसरिया चला हो सखिया, शिव बाबा के नगरिया चला हो सखिया गीत पेश किया ।

उन्होंने भोला के देखेला बेकल भइले जियरा, का ले के शिव के मनाई हो शिव मानत नाहीं, भांग धतूरा कहां पाई हो शिव मानत नाहीं, डिम डिम डमरू बजावे ला हमार जोगिया, बाबा भोलेनाथ हम आयल छी भिखरिया आहाँ के दुअरिया ना जैसे गीतों की प्रस्तुति करके शिव भक्तों का मन मोह लिया । उनके द्वारा प्रस्तुत शिव विवाह गीत अपने महादेव डमरू बजावे ला भूत पिशाच सब नाच करेला को भी खूब पसंद किया गया ।

उन्होंने गंगा गीत मांगी ला हम वरदान हे गंगा मैया मांगी ला हम वरदान, गंगोत्री से निकलल गंगा मैया, जग के करेला उद्धार और देवी गीत जय जय भैरवी भी प्रस्तुत किया जिस पर भक्तजन झूमते रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कैसियो पर सुजीत कुमार, नाल पर मनोज कुमार सुमन, बैंजो पर अशोक कुमार और पैड पर ओम तिवारी ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत के साथ संगत किया । अपनी सधी आवाज में कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार ने किया ।कुमारी तान्या, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, आलिशा कुमारी,अरुण कुमार और देव कुमार ने भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । पटना से आए कलाकारों द्वारा शिव-पार्वती और गणेश भगवान की शानदार झांकी भी प्रस्तुत की गई ।

 कार्यक्रम के दौरान अंचल अधिकारी वीरेंद्र कुमार, फूलचंद मांझी, डॉ लाल बाबू प्ररसाद, वीन्द्र सहनी, कृष्णा सहनी, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, विशाल कुमार, ललन तिवारी, राजा पंडित, मनोज पंडित, ओम प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे । 

chat bot
आपका साथी