लापरवाह दुकानदारों के लाइसेंस रद होंगे : एसडीओ

मोतिहारी । रामगढ़वा स्थित ई किसान भवन में बुधवार को रामगढ़वा स्थित ई किसान भवन में बुधवार को एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण दुकानदारों की बैठक संपन्न हुई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 12:19 AM (IST)
लापरवाह दुकानदारों के लाइसेंस रद होंगे : एसडीओ
लापरवाह दुकानदारों के लाइसेंस रद होंगे : एसडीओ

मोतिहारी । रामगढ़वा स्थित ई किसान भवन में बुधवार को एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में जनवितरण दुकानदारों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में श्री कुमार ने जनवितरण दुकानदारों को अंत्योदय व पीएचएच योजना से जुडे़ लाभार्थियों को आधार से जोड़कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया । उनहोंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो जनवितरण दुकानदार इस काम में लापरवाही बरतेंगे उनका लाईसेंस रद कर दिया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से पैक्सों में चल रहे जनवितरण दूकानों के शिथिलता पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि शिथिलता बरतने वाले पैक्स जनवितरण को रद्द कर दूसरे जनवितरण दूकान में जोड़ दिया जाएगा। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ¨सह, सीओ उमेश कुमार, एमओ अरविन्द कुमार, मनोज कुमार ¨सह, नागेंद्र पांडेय, उग्रीम प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष मोतिउर्रज्जा, हरि ¨सह, नरेश बैठा, मोहित ¨सह राणा, पैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा आदि दुकानदार उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी