वामदलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

मोतिहारी। देश में गहराते आर्थिक मंदी व सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ सप्ताह व्यापी अभियान के तहत मंगलवार को वामपंथी दलों ने प्रतिरोध मार्च निकाल केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:43 PM (IST)
वामदलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
वामदलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

मोतिहारी। देश में गहराते आर्थिक मंदी व सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ सप्ताह व्यापी अभियान के तहत मंगलवार को वामपंथी दलों ने प्रतिरोध मार्च निकाल केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। बापूधाम रेलवे स्टेशन परिसर से भाकपा(माले), माकपा व भाकपा के पार्टी नेताओं के संयुक्त नेतृत्व में मार्च बलुआ होते हुए चरखा चौक पहुंची। यहां आयोजित सभा को प्रभुदेव यादव, विष्णुदेव प्रसाद यादव, भैरवदयाल सिंह, भाग्यनारायण चौधरी, राघव साह, ताराचंद्र भगत, दिनेश कुशवाहा, रूपलाल शर्मा, जीतलाल सहनी, अतिउल्लाह मियां, शंभूलाल यादव, अरविद कुमार, पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, सुधीर कुमार, मदन यादव, कुंदन मिश्रा, कुमांती देवी, राजेश कुमार आदि ने बारी-बारी से केंद्र सरकार को कॉर्पोरेट परस्त बताया। सरकार बैंक, बीमा, रेलवे, कोयला, पेट्रोलियम, रक्षा उद्योग, खेती को कॉरपोरेट घरानों को देना जनता के साथ धोखा है।

chat bot
आपका साथी