भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त, युवक गिरफ्तार

मोतिहारी। रक्सौल, नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज सशस्त्र पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 11:55 PM (IST)
भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त, युवक गिरफ्तार
भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त, युवक गिरफ्तार

मोतिहारी। रक्सौल, नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज सशस्त्र पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी राजस्व गश्ती पुलिस के अधिकारी तिलक खड़का ने दी। बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी जांच कर रहे थे। इस बीच रक्सौल की ओर से आ रहे संदिग्ध युवक वीरगंज महानगरपालिका बिर्ता जेल रोड निवासी 39 वर्षीय सन्नी मानधर को मुख्य पथ पर नेपाली कस्टम के समीप जांच किया। इस दौरान शरीर के विभिन्न भागों में छुपाकर रखे फेनारगन 310 पीस, नौरफीन 310, डाइजोलैब 310 और पांच पीस कॉरेक्स सिरप के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से तीस हजार दो सौ नेपाली मुद्रा, तीन हजार पांच सौ 75 भारतीय रुपैया और दो मोबाइल जब्त किया है। पुलिस युवक से गहन पूछताछ किया। जिसमें युवक ने बताया कि उक्त प्रतिबंधित दवा रक्सौल डंकन अस्पताल रोड मोहल्ले से खरीद फरोख्त कर ला रहा था। जिसे नए साल के मौके पर बिक्री करने की योजना थी। आगे बताया कि स्वयं सेवन भी करता है।

chat bot
आपका साथी