किसानों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध : राधामोहन

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा है कि किसानों को खुशहाल बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:59 PM (IST)
किसानों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध : राधामोहन
किसानों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध : राधामोहन

मोतिहारी। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा है कि किसानों को खुशहाल बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। वे स्थानीय स्तर पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। कोटवा प्रखंड के मठबनवारी में लगी मदर डेयरी की इकाई से से 33000 हजार किसान जुड़े हुए हैं। उनमें 51 फीसद महिलाएं हैं। वह दिन दूर वहीं जब दूध का उत्पादन कर यहां के किसान अच्छी कमाई कर सकेंगे। मंत्री ने बताया कि हर स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। किसान आर्थिक समृद्धि की कहानी लिखेंगे। मौके पर स्थानीय विधायक सचिन्द्र प्रसाद ¨सह, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष दिलीप रथ, भाजपा नेता जटाशंकर ¨सह, अभय दुबे, अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, राजेश वर्मा, भिरगू पासवान, अभय ¨सह सहित सभी मदर डेयरी के पदाधिकारी एवं किसान मौजूद थे। 15 करोड़ की लागत से बनी इकाई का आज होगा उद्घाटन प्रखंड के मठबनवारी में 15 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मदर डेयरी प्रसंस्करण इकाई महज 11 महीने में उद्घाटन के लिए तैयार है। इस इकाई का उद्घाटन सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन ¨सह 19 जनवरी को करेंगे। मंत्री ने किया निरीक्षण, किसानों के लिए व्यवस्था का जाना हाल

उद्घाटन से पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन ¨सह ने शुक्रवार को मदर डेयरी इकाई का निरीक्षण किया। तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने मदर डेयरी के पदाधिकारियों से शनिवार को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले किसानों एवं अन्य लोगों की सुविधा और की गई व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही मदर डेयरी फार्म के पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। बापूधाम स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज के लिए चिह्नित स्थल का लिया जायजा मोतिहारी, संस : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह आनंद विहार से बापूधाम मोतहारी स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सप्तक्रांति एक्सप्रेस से शुक्रवार को बापूधाम स्टेशन पर पहुंचे। उनकी आगवानी के लिए यहां भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस क्रम में उन्होंने बापूधाम स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज लगाए जाने वाले स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सहायक मंडल इंजीनियर अर्जुन ¨सह और स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जायजा लेने के बाद मंत्री श्री ¨सह ने बताया कि कि देश के कुछ प्रमुख जो ग्रेड ए-1 स्टेशन हैं वहां स्मारकीय ध्वज लगाने कार्य हो रहा है। रेल मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर स्मारकीय ध्वज लगाने का निर्णय लेने के बाद यहां कार्य किया जा रहा है। यह ध्वज रेलवे स्टेशन परिसर में 105 फीट ऊंचा होगा। यह दरभंगा स्टेशन के बाद बिहार का दूसरा स्टेशन होगा, जहां यह ध्वज स्थापित होगा। बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इस ध्वज को एक समारोह पूर्वक फहराया जाएगा। मौके पर विधायक सचिन्द्र प्रसाद ¨सह, भाजपा नेता मार्तण्ड नारायण ¨सह, डा. लालबाबू प्रसाद, गुलरे•ा शह•ाद, रमेश गुप्ता, राजा खान, मो. कलाम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी