सरकार बाढ़ से हुई क्षति का कर रही आकलन, मिलेगी मदद : राधामोहन

मोतिहारी । पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद व रेलवे स्टैडिग कमेटी के चेयरमैन राधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:57 PM (IST)
सरकार बाढ़ से हुई क्षति का कर रही आकलन, मिलेगी मदद : राधामोहन
सरकार बाढ़ से हुई क्षति का कर रही आकलन, मिलेगी मदद : राधामोहन

मोतिहारी । पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद व रेलवे स्टैडिग कमेटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने कहा है कि सरकार बाढ़ से हुई क्षति का आकलन कर रही है। इसके बाद प्रभावित लोगों तक सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वे मंगलवार को जिले के भाजपा विधायकों व पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे। उन्होंने सरकार कर्मचारियों से भी आग्रह किया कि बाढ़ एवं वर्षा से हुई क्षति का सही-सही आकलन सरकार तक शीघ्र ही पहुंचाएं ताकि, आम जनता को राहत मिल सके। इस बैठक की अध्यक्षता भाजापा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने की। बैठक में सांसद ने जिला में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की गई। सभी क्षेत्रों से जो रिपोर्टिंग आई है, उसमें स्पष्ट है कि सरकार ने बड़ी तत्परता से बाढ़पीड़ितों की सेवा की है। कोरोना संकट के बावजूद सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बिना इस काम में लगे रहे। राज्य सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, सचिद्र प्रसाद सिंह के अलावा रामशरण यादव, सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान आदि नेताओं ने भी लगातार अपने अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क में डटे हुए हैं। अभी भी कई स्थानों पर सामुदायिक रसोई केंद्र चल रहे हैं।

-------

सांसद की ओर से उपलब्ध दूध से लाभान्वित हो रहे चार हजार बच्चे बाढ़ प्रभावित तेतरिया और राजेपुर इलाके में प्रतिदिन चार हजार बच्चे दूध पी रहे है। सांसद राधामोहन सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गये दूध भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी सुबह-शाम बाढ पीड़ित गांव में बांटते हैं। इस दौरान बच्चों में दूध लेने की होड़ लग जाती है। दूध पीने के बाद बच्चों में खुशी का ठिकाना न रहता है। इलाके के धोबौलिया, विशुनपुर, पीपरा ऐमन, मधुआहांवृत, मेघुआ, सगहरी, मोलनापुर, बहुआरा गोपी सिह, राजेपुर, झिटकहिया सहित दर्जनों पीड़ित परिवार के बीच नियमित रूप से दूध का वितरण चल रहा है। इसमें प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कन्हाई गुप्ता, श्यामनन्दन राम, संदीप सालवी, लालू सिंह, विजय कुमार, तोखन दास, जीतेन्द्र यादव, अजय उपाध्याय, डाक्टर शम्भू प्रसाद, हरेन्द्र सहनी, मिथिलेश साह, विभूति नारायण सिंह, रवींद्र सिंह सहित अन्य लोग सक्रिय भूमिका में है।

chat bot
आपका साथी