सीएए व एनआरसी के विरोध में गरजे पूर्व मंत्री तारिक अनवर

सीएए व एनआरसी को लेकर शहर के प्रधान पथ पर नाका एक के पास चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज भी पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार समाज को बांटने की साजिश कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 12:50 AM (IST)
सीएए व एनआरसी के विरोध में गरजे पूर्व मंत्री तारिक अनवर
सीएए व एनआरसी के विरोध में गरजे पूर्व मंत्री तारिक अनवर

मोतिहारी । सीएए व एनआरसी को लेकर शहर के प्रधान पथ पर नाका एक के पास चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज भी पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार समाज को बांटने की साजिश कर रही है। जबकि, यह देश सदैव साम्प्रदायिक माहौल कायम रखने में मिशाल करता रहा है। इस कानून के लागू होने से देश के गरीब जनता परेशान होगी। मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, वरीय नेता मुमताज अहमद, मधुरेंद्र सिंह, सुग्रीव तिवारी, तनवीर खांन, एनामुल हक, मुन्ना खां, साजिद रजा, बिटू यादव, सैयद साजिद आदि मौजूद थे।

सिकरहना : ढाका शंकर पेट्रोल पंप पर आयोजित धरनार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. आरिफ हुसैन ने कहा कि सीएए जनता को अपने ही घर में बेघर करने वाली कानून है। वहीं भंगी राम ने कहा कि आज सरकार साजिश करके कॉमी एकता को तोड़ना चाहती है। धरना 12वें दिन भी जारी रहा। संचालन राजेश कुमार राम किया। कार्यक्रम को मेहरे आलम, मौलाना अब्दुल्लाह नायाब, सचिव जमीयत-ए-उल्मा-ए हिद, राम बहादुर राम, राफिया खातून, नाजमीन, शहनाज बेगम, हीना परवीन, फातिमा, शगुफ्ता कमाल, इकरा प्रवीण आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी