भारत-नेपाल के बीच दिसंबर में चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन

भारत - नेपाल के बीच ब्रॉड गेज पर पहली पैसेंजर ट्रेन इस साल दिसंबर से चलने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:02 PM (IST)
भारत-नेपाल के बीच दिसंबर में चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन
भारत-नेपाल के बीच दिसंबर में चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन

मोतिहारी । भारत - नेपाल के बीच ब्रॉड गेज पर पहली पैसेंजर ट्रेन इस साल दिसंबर से चलने की संभावना है। यह ट्रेन बिहार के जयनगर से दक्षिण-पूर्वी नेपाल के जनकपुर •ाोन के धनुषा जिले में स्थित कुर्था तक 34 किमी. की दूरी तय करेगी। दोनों देशों के नागरिकों को इस मार्ग के माध्यम से सीमा पार करने के लिए वी•ा की आवश्यकता नहीं होगी। इसकी जानकारी विभागीय सूत्रों ने दी। बताया कि नेपाल और भारत के पास 4 सीमा पार रेलवे ¨लक की योजना है, जिसमें रक्सौल को काठमांडू से जोड़ने वाला एक ¨लक भी शामिल होगा। 5.5 अरब रुपए की इस परियोजना को तीन चरणों में बांटा गया है । पहले चरण में जयनगर और कुर्था के बीच 34 किमी. के रेल खंड का निर्माण शामिल है। दूसरे चरण में कुर्था से महोत्तरी जिले में स्थित भांगहा तक 18 किलोमीटर और तीसरे चरण में भांगहा से बर्दीबास तक 17 किमी. के रेलखंड का निर्माण शामिल है।

chat bot
आपका साथी