बांध टूटने पर दर्ज हो प्राथमिकी : पप्पू यादव

मोतिहारी । जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव ने शनिवार को पीपरा के बैरिया बंजरिया गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 11:20 PM (IST)
बांध टूटने पर दर्ज हो प्राथमिकी : पप्पू यादव
बांध टूटने पर दर्ज हो प्राथमिकी : पप्पू यादव

मोतिहारी । जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव ने शनिवार को पीपरा के बैरिया बंजरिया गांव में रिग बांध टूटने से बाढ़ पीड़ित सैकड़ों परिवार के लोगों से रूबरू हुए। घरों में पानी घुसने के बाद बांध पर शरण लिए पीड़ितों के दुख-दर्द को बांटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि जहां भी बांध टूटे वहां विभाग के अधिकरियों पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। बांध पर भ्रमण के दौरान कई बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग एवं महिलाओं को दो हजार एवं पांच सौ नकद की सहायता राशि दी गई। मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष मुख्तार प्रसाद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता अंकुश कुमार सिंह, आकाश सिंह, छात्र नेता पप्पू गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, प्रदेश महासचिव नूरेन आलम, संदीप कुमार सोनू, गोलू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। संग्रामपुर : पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलापुर, पुछरिया,भवानीपुर टूटे चंपारण तटबंध का जायजा लेने के बाद कहा कि सरकार प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को बीस बीस हजार नगद व चार माह का राशन दें। बाढ़ के नाम पर सत्तापक्ष राहत नहीं राशि का बंदबांट करते हैं। टूटे तटबंध के मरम्मति पर कहां कि बालू की जगह बोरे में कीचड़ डाल कर टूटे स्थल की मरम्मत की जा रही हैं। मौके जिलाध्यक्ष मुख्तार प्रसाद,बिहारी यादव,हिमांशु यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी