कल्याणपुर में किसान की गोली मारकर हत्या

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविदापुर गांव के 70 वर्षीय संभ्रांत किसान रामजीवन प्रसाद यादव की बदमाशों ने शनिवार की देर रात सोये अवस्था में गोली मार हत्या कर दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। स्वजन एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की माग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:51 PM (IST)
कल्याणपुर में किसान की गोली मारकर हत्या
कल्याणपुर में किसान की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविदापुर गांव के 70 वर्षीय संभ्रांत किसान रामजीवन प्रसाद यादव की बदमाशों ने शनिवार की देर रात सोये अवस्था में गोली मार हत्या कर दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। स्वजन एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की माग कर रहे थे। देखते ही देखते कल्याणपुर-पिपराकोठी मार्ग को भी जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, केसरिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार, पिपरा थाना के सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार ने पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया। मृतक के पुत्र को अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने मोबाइल से एसपी से बात कराई। एसपी ने अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसपर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र शिक्षक अरूण कुमार यादव ने 14 जनवरी को ही कल्याणपुर थाने में आवेदन दिया था कि उनकी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव उर्फ चेन्नई यादव ने 13 जनवरी की देर शाम मोटरसाइकिल से दो अज्ञात लोगों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए पिस्टल के साथ केसरिया थाना के एक मामले में सुलह करने के लिए धमकी दी है और धमकी भरा पत्र छोड़कर चले गए। इसके बाद भी उनके परिवार को सुरक्षा नहीं दी गई। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात्रि किसान रामजीवन प्रसाद यादव खाना खाकर घर के पूर्व बैठका में सोये हुए थे। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज उनके पोता मुकेश ने सुनी और घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो उसे किसी भी प्रकार की सुगबुगाहट महसूस नहीं हुई। उसे लगा कि किसी ने नीलगाय को भगाने के लिए पटाखा बजाया है और घर का दरवाजा बंद कर सो गया। सुबह जब उनका पोता सुधांशु कुमार बाबा को चाय देने गया तो देखा कि उनके सिर में गोली लगी है और उनकी मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी