पानी की टंकी गिरने से अफरातफरी

मोतिहारी। रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के जैतापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में हाल ही में बने नल जल के टावर के लोहे का छत टूट जाने से पानी की टंकी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:51 PM (IST)
पानी की टंकी गिरने से अफरातफरी
पानी की टंकी गिरने से अफरातफरी

मोतिहारी। रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के जैतापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में हाल ही में बने नल जल के टावर के लोहे का छत टूट जाने से पानी की टंकी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे वार्ड में नल जल प्रभावित हो गया है। टावर के ऊपर टंकी रखने के लिए लोहे का चादर लगवाया गया था। जिसपर पानी की टंकी रखी गई थी। बुधवार की सुबह जब वह टूटकर कर गिरा उसे निकले आवाज को सुनकर लोग घर से बाहर निकल गए। घटना के बाद से कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि, गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन, हाल ही में बने टावर के लोहे का छत टूटने से लोगों का कहना है कि नल जल योजना द्वारा निष्पादित कार्यो की अनियमितता की पोल खुल गई है। कल तक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा मानक के अनुरूप कार्य की बात बेमानी साबित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब साढ़े तेरह लाख की लागत से वार्ड सदस्य सह उप मुखिया बिदु देवी की देखरेख में समिति द्वारा कार्य हुआ है। उक्त नल जल का टावर तथा पानी की टंकी प्राक्कलन के विपरीत व मानक के अनुरूप नहीं बना है और न ही उत्तम क्वालिटी का कोई समान लगाया गया है। वहीं वार्ड सदस्य सह उप मुखिया बिदू देवी ने बताया कि मानक के अनुसार काम हुआ है। तुरंत दुरुस्त करा लिया जाएगा। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि नल जल के तहत हुई कार्यो की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी