आत्मविश्वास के साथ शिक्षा का अलख जगाएं

मोतिहारी। जिला शिक्षा पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आत्मविश्वास मज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 12:14 AM (IST)
आत्मविश्वास के साथ शिक्षा का अलख जगाएं
आत्मविश्वास के साथ शिक्षा का अलख जगाएं

मोतिहारी। जिला शिक्षा पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आत्मविश्वास मजबूत होता है। इसका अध्यापन कार्य पर सकारात्मक असर पड़ता है। शिक्षकों को चाहिए कि पूरे आत्म विश्वास के साथ विद्यालय जाएं और शिक्षा का अलख जगाएं। वे बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मौके पर सत्र 2016-18 के अंतर्गत दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी गई। इस क्रम में एमडीएम योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अब आप प्रशिक्षित शिक्षक हैं। इसका लाभ विद्यालय को मिलेगा। आप यह भाव अपने अंदर डाल लें कि आप प्रशिक्षित हैं तो सकारात्मक बदलाव जरूर नजर आएगा। इस अवसर पर टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अमित कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय एवं जिलाध्यक्ष प्रियरंजन ¨सह ने कहा कि संघ सभी स्तरों पर टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों के साथ है। दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के विरमन के साथ परीक्षा भी होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान चंपा के पौधों का भी वितरण किया गया। इस कार्य में केबीसी विजेता सुशील कुमार एवं रोटरी क्लब के देवप्रिय मुखर्जी ने भी हाथ बंटाया। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र प्रसाद ने किया। मौके पर डायट के प्राचार्य मदन प्रसाद, प्रो. अमन कुमार चौधरी, डॉ. निरंजन कुमार, उपेंद्र बैठा, उमेश कुमार, शिवशंकर गिरी, मुकेश कुमार, लखींद्र कुमार, शिक्षक संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश ¨सह, जिला उपाध्यक्ष तरूण कुमार पासवान, मणीभूषण यादव, चेतन आनंद, रूमित कुमार रौशन, नमिता किरण, सैदुल्लाह अंसारी, कविता किरण, सुधाकर पांडेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता अरूण कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी