ड्यूटी रूम का दीवार गिरा, बाल-बाल बचा गेटमैन

मोतिहारी, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गेट मैन के लिए बने अधकांश डयूटी रूम जर्जर हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 11:41 PM (IST)
ड्यूटी रूम का दीवार गिरा, बाल-बाल बचा गेटमैन
ड्यूटी रूम का दीवार गिरा, बाल-बाल बचा गेटमैन

मोतिहारी, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गेट मैन के लिए बने अधकांश डयूटी रूम जर्जर हो चुके हैं। गेटमैन द्वारा रेलवे के वरीय अधिकारियों को बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद भी ड्यूटी रूम की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इसी क्रम में सेमरा-सुगौली स्टेशन के बीच चिकनौटा रेल फाटक संख्या-169 सी का ड्यूटी रूप शनिवार की सुबह गिर गया। इस घटना में डयूटी पर तैनात गेटमैन गौरीशंकर पासवान ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय गेट मैन ड्यूटी रूम में ही बैठा था। सूचना के बाद भी रेलवे के अधिकारी उक्त गेट पर अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। बता दें कि यह वहीं चिकनौटा रेल फाटक है जहां गेटमैन की लापरवाही के कारण एक टेम्पो राप्तिगंगा एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में इस रेलवे फाटक को बेहतर किया जाना चाहिए। यात्री सुरक्षा और संरक्षा के लिए तैनात गेटमैन की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। उक्त गेट पर जल्द ही फाइवर युक्त एक नया डयूटी रूप बनाया जाएगा। इसको लेकर सेक्सन इंजीनियर कार्य को निर्देशित किया गया है।

अर्जुन ¨सह, सहायक मंडल अभियंता बापूधाम मोतिहारी

chat bot
आपका साथी