भाकपा नेत्री शालिनी ने प्राथमिक सदस्यता से दिया त्याग पत्र

भाकपा की सक्रिय कार्यकर्ता व पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर की पुत्री शालिनी मिश्रा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। इस संबंध में श्रीमती मिश्रा ने जिला सचिव को पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 12:22 AM (IST)
भाकपा नेत्री शालिनी ने प्राथमिक सदस्यता से दिया त्याग पत्र
भाकपा नेत्री शालिनी ने प्राथमिक सदस्यता से दिया त्याग पत्र

मोतिहारी । भाकपा की सक्रिय कार्यकर्ता व पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर की पुत्री शालिनी मिश्रा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है। इस संबंध में श्रीमती मिश्रा ने जिला सचिव को पत्र भेजा है। उन्होंने पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ काम करने के बाद भी जब पार्टी में उन्हें तरजीह नहीं दी जा रही है तो उन्हें यहां रहने का कोई मतलब नहीं है। कहा कि पिछले आठ से दस वर्षों से पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम कर रही है। हर कार्यक्रम, रैली व आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। इसके बाद भी उनके द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन नहीं किया गया है। कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के पूर्व पार्टी जिला परिषद की बैठक में जब उसने अपनी बात रखनी चाही तो उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया गया। इस अपमान को सहने के बाद भी उपेक्षा का दौर जारी रहा। उनके पिता जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के विकास के लिए लगा दिया, लेकिन उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर भी पार्टी कोई कार्यक्रम के आयोजन में दिलचस्पी नहीं दिखाती। वह पार्टी में रहकर खुद को छला हुआ महसूस कर रही है। कहा कि इस पार्टी को कुछ खास लोग कार्यालय में बैठकर चला रहे हैं। महिलाए, नौजवानों एवं दबे कुचलों की बात सुनने वाला कोई नहीं है। श्रीमती शालिनी ने कहा कि अभी त्यागपत्र देकर खुद को हल्का महसूस कर रही है। वह अभी अन्य किसी दल की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन जल्द ही इस विषय पर फैसला लेंगी। वैसे चर्चा है कि श्रीमती मिश्रा जदयू में शामिल हो सकती हैं।

chat bot
आपका साथी