मोतिहारी में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, गंभीर रूप से बीमार महिला पटना रेफर

जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बताते हैं कि शहर के रहमानिया अस्पताल में एक गंभीर संक्रमित महिला मरीज को इलाज के लिए लाया गया था। एंटीजन जांच में महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने व उसके गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 10:37 PM (IST)
मोतिहारी में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, गंभीर रूप से बीमार महिला पटना रेफर
मोतिहारी में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, गंभीर रूप से बीमार महिला पटना रेफर

मोतिहारी । जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बताते हैं कि शहर के रहमानिया अस्पताल में एक गंभीर संक्रमित महिला मरीज को इलाज के लिए लाया गया था। एंटीजन जांच में महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने व उसके गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है। अस्पताल के चिकित्सक डा. उमर तबरेज ने बताया कि महिला का लंग्स तकरीबन 95 फीसद संक्रमित हो चुका है। वहीं अस्पताल में एक संदिग्ध मरीज का भी इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर आई स्वास्थ्य विभाग की टीम भर्ती मरीज का आरटीपीसीआर के लिए स्वाब लेकर गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे तकरीबन आधा दर्जन संदिग्ध इलाज के लिए अस्पताल आएं हैं। डा. तबरेज की मानें तो अब भी लोगों को पूरी तरह एहतियात बरतनी जरूरी है। जितना संभव हो भीड़भाड़ से बचना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। थोड़ी सी भी लापरवाही आने वाले दिनों में संक्रमण के विस्तार का कारण बन सकती है। सबको जितना जल्दी हो सके कोरोना टीका ले लेना चाहिए।

कोरोना संक्रमण का प्रसार न हो इसके लिए हरस्तर पर तैयारी की गई है। लोगो को भी शारीरीक दूरी व मास्क लगाने जैसे नियमों का गंभीरता से पालन करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा लोगो को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर मुमकिन प्रयास कर रहा है।

डा. अंजनी कुमार

सिविल सर्जन, पूर्वी चंपारण

chat bot
आपका साथी