पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप के लिए आगे आएं : डीएसपी

अब अंग्रेजों के जमाने की पुलिस नहीं रही। पुलिस और पब्लिक के साथ मिलकर समाज को स्वच्छ व समरूप समाज बनाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह के मौके पर सभी जगहों पर खेलकूद पेंटिग आदि का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:17 AM (IST)
पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप के लिए आगे आएं : डीएसपी
पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप के लिए आगे आएं : डीएसपी

मोतिहारी । अब अंग्रेजों के जमाने की पुलिस नहीं रही। पुलिस और पब्लिक के साथ मिलकर समाज को स्वच्छ व समरूप समाज बनाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह के मौके पर सभी जगहों पर खेलकूद, पेंटिग आदि का आयोजन किया गया। उक्त बातें अरेराज में सोमेश्वर नाथ प्लस टू विद्यालय के मैदान में पुलिस प्रशासन बनाम पत्रकार के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के समापन पर डीएसपी ज्योति प्रकाश ने कही। कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित होना चाहिए। साथ ही प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से युवकों को चिन्हित करने की आवश्यकता है, ताकि उनका कॅरियर बन सके। इस अवसर पर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पब्लिक और पुलिस में मित्रता बढ़ेगी। नप के मुख्य पार्षद मंटू दुबे ने पुलिस प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया। फैंसी क्रिकेट मैच में पुलिस प्रशासन विजयी रही। मैन ऑफ द मैच का खिताब डीसीएलआर संजय कुमार को एसडीओ श्री मिश्रा द्वारा दिया। मौके पर सीओ वकील कुमार सिंह, बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडे, अमितेश उर्फ रंटू पांडेय, ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह, गोविदगंज थानाध्यक्ष सरफराज अहमद, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी