पुस्तक सभी के लिए अत्यंत सरल

मोतिहारी। गांधी संग्रहालय के सभागार में शुक्रवार को पूर्व आइपीएस अधिकारी सह लेखक एवं ¨चतक पीके सिद्ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 01:26 AM (IST)
पुस्तक सभी के लिए अत्यंत सरल
पुस्तक सभी के लिए अत्यंत सरल

मोतिहारी। गांधी संग्रहालय के सभागार में शुक्रवार को पूर्व आइपीएस अधिकारी सह लेखक एवं ¨चतक पीके सिद्धार्थ की पुस्तक गीता की कहानी का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण की औपचारिकता पूर्व मंत्री बृजकिशोर ¨सह एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अर¨वद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पूरी की। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री, कुलपति एवं पीके सिद्धार्थ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर आयोजित गोष्ठी के दौरान पुस्तक को लेकर अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे। पुस्तक को बच्चों, युवाओं सहित आम जन के लिए अत्यंत सरल बताया गया। गोष्ठी के दौरान आधुनिक विज्ञान की नई खोजों के आलोक में गीता के सिद्धांतों की बढ़ती विश्वसनीयता पर श्री सिद्धार्थ ने रोशनी डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अग्रवाल ने की। गोष्ठी में डॉ. स्वास्ति सिन्हा, डॉ. शोभाकांत चौधरी, डॉ. रामनिरंजन पांडेय, पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए। कुलपति ने कहा कि पुस्तक गीता की कहानी ने उनके दिल दिमाग को छू लिया और इसके लिए वे श्री सिद्धार्थ को डीलिट् की उपाधि से विभूषित करेंगे। कार्यक्रम में फादर विलियम, कैप्टन अब्दुल हमीद, संगीता चित्रांश, अमरेंद्र ¨सह, भोला ¨सह, केके श्रीवास्तव, आलोक कुमार, मनीष कुमार, आदित्य, राहुल शर्मा, अविनाश कुमार, जगजीवन पासवान, डॉ. अनिल सिन्हा, डॉ. सुशील सिन्हा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी