बबलू दुबे हत्याकांड का आरोपित सूरज सिपाही को धक्का देकर फरार

केंद्रीय कारा में बंद बदमाश सूरज महतो सोमवार को सदर कोर्ट में पेशी के दौरान सिपाही को धक्का मारकर भाग निकला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:47 PM (IST)
बबलू दुबे हत्याकांड का आरोपित सूरज सिपाही को धक्का देकर फरार
बबलू दुबे हत्याकांड का आरोपित सूरज सिपाही को धक्का देकर फरार

मोतिहारी। केंद्रीय कारा में बंद बदमाश सूरज महतो सोमवार को सदर कोर्ट में पेशी के दौरान सिपाही को धक्का मारकर भाग निकला। हालांकि, कोर्ट कैंपस में ही डियूटी पर तैनात सिपाही ने उसे दबोच लिया। जानकारी के अनुसार जिले के फेनहारा थाना के पीपरा गांव निवासी सूरज कुमार सोमवार को केंद्रीय कारा से सदर कोर्ट के किशोर न्यायालय में पेशी के दौरान सिपाही को धक्का मारकर हथकड़ी से हाथ सरकाकर भाग निकला। शोर होने की स्थिति में तैनात सिपाही से भाग रहे सूरज को दबोच लिया। सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया है कि सिपाही लक्ष्मण ¨सह के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थाना में सिपाही द्वारा दिए गए आवेदन में कहा है कि फेनहारा थाना कांड संख्या 11-17 के बंदी सूरज महतो व मुफिस्सल थाना के हरकैना गांव निवासी बंदी कुमेश कुमार को वह लेकर सदर कोर्ट के किशोर न्यायालय में पेशी के लिए लाया था। इसी दौरान उक्त घटना हुई।शोर के बाद सिपाही मकलेश कुमार, राजीव कुमार व जयराम यादव ने उसे पीछा कर पकड़ा। सूरज पर फेनहारा थाना में बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। वहीं बेतिया के न्यायालय परिसर में 11 मई 2017 को शातिर बबलू दुबे की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। उस हत्या में शातिर सुमन सौरभ, कुणाल ¨सह, सिगरेट ¨सह सहित कई बदमाशों ने अंजाम दिया था। वहीं कारा में बंद राहुल ¨सह ने जिम्मेदारी भी ली थी। बाद में सूरज को बेतिया पुलिस ने फेनहारा थाना के थानाध्यक्ष के सहयोग से गिरफ्तार कर बेतिया पुलिस को दिया था। बाद में फेनहारा थाना की पुलिस ने सूरज को वाहन चोरी के मामले में अगस्त 2017 में रिमांड पर लिया था, जो केंद्रीय कारा में बंद था। सूरज पर तीन वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। उसका सहयोगी शिवम, चंदन राम व कृष्णा राय को भी जेल भेज दिया है। इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी