कार्यशाला में उद्यमियों को किया गया प्रोत्साहित

मोतिहारी । जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन कर उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 05:21 PM (IST)
कार्यशाला में उद्यमियों को किया गया प्रोत्साहित
कार्यशाला में उद्यमियों को किया गया प्रोत्साहित

मोतिहारी । जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन कर उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र, पश्चिम चंपारण के महाप्रबंधक केके भारती और जिला उद्योग केंद्र, पूर्वी चंपारण के महाप्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने किया। इसमें फ्लाई ऐश उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया, ताकि वह चंपारण जिले में इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सके। इसमे फ्लाई ऐश उद्यमियों ने अपने विचार व्यक्त किए और अपनी समस्याओं को हर किसी को बताया। एनटीपीसी के संतोष कुमार तिवारी ने सभी उद्यमियों को फ्लाई ऐश उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। कहा कि वे फ्लाई ऐश ईंटों के उत्पादन के लिए पर्याप्त फ्लाई ऐश उपलब्ध हैं। अविनाश कुमार, सुधीर साह और वैभव राठी ने चंपारण जिले में फ्लाई ईंटों की उपलब्धता और इससे संबंधित तकनीकी जानकारी की सहायता के लिए समर्थन सेवाओं के बारे में बताया। मौके पर भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी