एथलेटिक्स क्लब ने इलेवेन स्टार लखौरा को 5-0 से हराया

मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच का उद्घाटन रविवार को हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:10 PM (IST)
एथलेटिक्स क्लब ने इलेवेन स्टार लखौरा को 5-0 से हराया
एथलेटिक्स क्लब ने इलेवेन स्टार लखौरा को 5-0 से हराया

मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच का उद्घाटन रविवार को हो गया। प्रथम दिन तीन मैच खेले गए। प्रथम मैच बी डिविजन के नवयुवक क्लब सी व सुभाषचंद्र बोस छतौनी कॉलोनी के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह पूर्व खिलाड़ी अधिवक्ता मो. तैयब ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। खेल के 13वें व 65वें मिनट में नवयुवक क्लब सी के क्रमश: रोहित राज व मनिष कुमार ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही। खेल के उपरांत बेस्ट 22 का पुरस्कार नवयुवक क्लब के रोहित राज को दिया गया। दूसरा मुकाबला ए डिविजन के रॉयल किग्स अगरवा व जयहिद क्लब मेहसी के बीच खेला गया। मध्यांतर के पूर्व खेल के चौथे व आठवें मिनट में जयहिद क्लब मेहसी के अतहर अली व बिट्टी अली ने गोल दागा वही 14वें मिनट में रॉलय किग्स अगरवा के अलिशाद ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा। बेस्ट 22 का पुरस्कार अजिजुर्रहमान उर्फ भाई जान ने दिया। वही सबसे रोमांचक व एकतरफा मुकाबला सुपर डिविजन के उद्घाटन मैच में दिखा। यहां एथलेटिक्स क्लब ने दो नाइजिरियन खिलाड़ियों की बदौलत इलेवेन स्टार लखौरा को 5-0 से रौंद दिया। इस मैच में बेस्ट 22 का पुरस्कार जर्सी नंबर दस के खिलाड़ी विनेट को संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने दिया। जानकारी पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के प्रायोजक रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट मोतिहारी व शेरे पंजाब होटल चकिया है।

chat bot
आपका साथी