फर्जी एसपी बनकर व्यवसायियों को धमकाने वाला गिरफ्तार

रक्सौल के ब्लॉक रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश महासेठ को धमकी देनेवाले फर्जी एसपी को एसआईटी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने सिमधारक उतरप्रदेश निवासी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया और सेलफोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:23 AM (IST)
फर्जी एसपी बनकर व्यवसायियों को धमकाने वाला गिरफ्तार
फर्जी एसपी बनकर व्यवसायियों को धमकाने वाला गिरफ्तार

मोतिहारी । रक्सौल के ब्लॉक रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर दिनेश महासेठ को धमकी देनेवाले फर्जी एसपी को एसआईटी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने सिमधारक उतरप्रदेश निवासी को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया और सेलफोन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि फर्जी एसपी बनकर दिनेश महासेठ को धमकाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्रयुक्त सेलफोन को बरामद कर लिया गया है लेकिन सिमकार्ड नहीं मिला है। गिरफ्तार लोगों में फर्जी एसपी बनकर फोन करनेवाले रक्सौल निवासी गंगा राय व उतरप्रदेश के निवासी सिमधारक राम प्रसाद शामिल हैं। यहां बता दें कि एक सप्ताह पूर्व फर्जी एसपी बनकर दिनेश महासेठ को फोन किया गया था और धमकी दी गई थी। इस मामले में दिनेश ने चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी से मिलकर आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में डीआईजी ने एसपी को जांच का आदेश दिया था। इस आलोक में एसपी के बुलावे पर दिनेश सोमवार को एसपी कार्यालय में मिलने आए थे। पूछताछ के बाद दोनों चले गए। इसी बीच मंगलवार की देर शाम रक्सौल में दो व्यवसायियों की हत्या कर दी गई। इसमें दिनेश महासेठ का भी नाम सामने आया है। वहीं इस पूरे प्रकरण में रक्सौल के विधायक प्रमोद सिन्हा ने भी मंगलवार को एसपी से मुलाकात की है। एसपी ने कहा है कि विधायक व रक्सौल थाना के एक जमादार संजय कुमार सिंह के सामने दिनेश महासेठ व व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ के कागजात पर हस्ताक्षर दोनों पक्षों ने किया था। एसपी ने कहा है कि विधायक व जमादार की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी