अनंत चतुर्दशी पर रहेगी सख्ती, 200 अधिकारी व 500 जवान तैनात

मोतिहारी। अनंत चतुर्दशी पर्व के मौके पर बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कोने-कोने से आनेवाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 11:00 PM (IST)
अनंत चतुर्दशी पर रहेगी सख्ती, 200 अधिकारी व 500 जवान तैनात
अनंत चतुर्दशी पर रहेगी सख्ती, 200 अधिकारी व 500 जवान तैनात

मोतिहारी। अनंत चतुर्दशी पर्व के मौके पर बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में जलाभिषेक को लेकर कोने-कोने से आनेवाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। लगभग 85 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले कांवरियों की सुरक्षा में 200 अधिकारी व 500 जवान तैनात किए गए हैं। सड़क मार्ग पर सभी थानों को विशेष निगरानी की जिम्मेवारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अगर कहीं भी कांवरियों के साथ कोई वारदात हुई तो संबंधित थानाध्यक्ष इसके लिए जिम्मेवार होंगे। प्रति एक एक किलोमीटर की दूरी पर चौकीदारों की तैनाती की गई है, जो पैदल गश्त करेंगे। इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानाक्षेत्र में लगातार गश्त लगाएंगे। इसके अलावा पकडीदयाल, सिकरहना, सदर व अरेराज के डीएसपी समेत एसएसपी शैशव यादव व एएसपी अभियान एसएच गौरव को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। अरेराज मंदिर परिसर व देवापुरघाट पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। इनसेट

एसएसपी मुख्यालय होगें सुरक्षा के संपूर्ण प्रभार में

जिले की 85 किलोमीटर सड़क पर जो सुरक्षा के इंतजाम किए गए है उसके संपूर्ण प्रभार में एएसपी सह मुख्यालय डीएसपी शैशव यादव होगें। वहीं सभी अनुमंडल के डीएसपी भी सड़क पर घूमते नजर आएंगे।

chat bot
आपका साथी