पंसस की बैठक में छाया रहा सेविका चयन में अनियमितता का मामला

मोतिहारी । तेतरिया प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख विनय कुमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 12:35 AM (IST)
पंसस की बैठक में छाया रहा सेविका चयन में अनियमितता का मामला
पंसस की बैठक में छाया रहा सेविका चयन में अनियमितता का मामला

मोतिहारी । तेतरिया प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ चन्द्रभूषण ने किया। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका की फर्जी कागजात पर बहाली करने का आरोप लगाते हुए उनके प्रमाण पत्र की जांच की मांग की। मनरेगा ने लूट, सात निश्चय योजना और इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी तथा अवैध उगाही का मामला छाया रहा। प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव ने सात निश्चय योजना और मनरेगा योजना में धरातल पर काम नहीं होने और बगैर काम कराए राशि का उठाव कर लिया गया है। इसकी जांच की मांग की गई। पंसस ब्रज किशोर राय ने आवास योजना के नाम पर बीस हजार वसूली का आरोप लगाया। पूर्व प्रमुख विनोद यादव ने अंचल मे भ्रष्टाचार व रजिस्टर 2 गायब होने, एलपीसी के लिए उगाही पर नाराजगी जताई। कोठिया की मुखिया पूनम देवी ने भगवानपुर गांव में नवसृजित स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया। तेतरिया पीएचसी भवन से थाना हटाने की प्रस्ताव लाया गया। इसके आलावा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, केरोसिन व अन्य बुनियादी समस्याओं के मामले उठे। मौके पर प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव, उप प्रमुख ¨सधु कुमारी, पूर्व प्रमुख विनोद यादव, मुखिया सिया सुंदरी देवी, अजीत कुमार यादव, पूनम देवी, अशोक राय, पंस अमलेश देवी, गीता देवी, ब्रज किशोर राय, शेषनाथ शर्मा, पुष्पा देवी, शाखा प्रबंधक महताब आलम, पीओ राहुल कुमार, सीओ भानु चन्द्र कुमार, बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार, बीईओ जगदाननद चौधरी, बीएओ मोहन दास, बीपीएम अमित प्रीतम, डा अनंत कुमार मौजूद थे। वही सूचना के बाद भी एम ओ. सी डी पी ओ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी गायब रहे ।उनसे स्पष्टीकरण तथा एक दिन के वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया।

chat bot
आपका साथी