मोतिहारी में एक साथ तीन चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

हरसिद्धि थाना क्षेत्र की चडरहिया पंचायत के सेवराहा गांव के निमिया माई स्थान के जल निकास में मंगलवार को शाम खेत घूमने जाने के क्रम में पैर फिसल जाने से तीन नाबालिक युवकों का मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इस घटना को सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:58 PM (IST)
मोतिहारी में एक साथ तीन चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम
मोतिहारी में एक साथ तीन चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम

मोतिहारी । हरसिद्धि थाना क्षेत्र की चडरहिया पंचायत के सेवराहा गांव के निमिया माई स्थान के जल निकास में मंगलवार को शाम खेत घूमने जाने के क्रम में पैर फिसल जाने से तीन नाबालिक युवकों का मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। इस घटना को सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। सभी जगहों से रोने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से तीनों का शव को जब बाहर निकाला गया तो तीनों मासूम एक दूसरे को बचाने में मौत को गले लगा लिए। भाई को डूबते देख दूसरे दोनों भाइयों ने बचाने के लाख प्रयास किया, परंतु ऐसा समय आया कि तीनों ही अपनी जान गंवा दी। शव को जब बाहर निकाला गया तो रौनक कुमार की माता अखिलेश देवी गोल्डन कुमार की माता मंजू देवी कुंदन कुमार की माता सुगांति देवी अपने बेटे की शव पर दहाड़ मार मार कर रो रही थी। तीनों माताएं की रोने और चिल्लाने की आवाज इतनी जोर थी कि आसपास के गांव वाले भी सुनकर रोने व सभी चिल्लाने लगे। एक ही साथ एक ही परिवार के तीन युवक की मौत होने से सब मर्माहत थे। मंजू देवी अपने बेटे की सलामती के लिए भगवान से दुआ मांग रही थी, लेकिन उनको मालूम नहीं था कि मेरा बेटा समय से पहले ही मर चुका है। तीनों माताओं को रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। वहीं तीनों युवक के पिता गनु तिवारी चंदेश्वर तिवारी मिटू तिवारी का भी बुरा हाल हो चुका है तीनों के पिता कह रहे थे कि हमनी से कवन गलती भइल की हमनी के तीन गो बेटवा की जान ले लेहन हे भगवान। माताएं एक दूसरे को गले लगकर रो रही थी। सुगांन्ति देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। हाल ही में 2 दिन पहले धुववाधार में भी एक चवर में घोघा चुनने के क्रम में दो बच्चे की मौत हो गई थी। हरसिद्धि थाना क्षेत्र में डूबने की प्रक्रिया धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस पर लोगों को भी जागरूक होना चाहिए कि अपने बच्चे को अकेले में स्नान करने बाढ़ के पानी में नहीं भेजना चाहिए। लगातार हो रही घटना को लेकर हरसिद्धि सुर्खियों में बना रहा है। एक साथ जब तीनों के अर्थी निकलेगी तो उस घर की परिजनों के क्या हाल होगी। तीनों के परिजन सगा संबंधी का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है। वहीं स्थानीय भाजपा नेता पवन राज शशि रंजन दुबे ने तीनों की माता और पिता को ढांढस बढ़ा रहे थे। दो दिन पूर्व भी घिउवाढ़ार में दो बच्चे डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी