बिजली से चाक चलाकर बदलते भारत व बिहार की झांकी पेश करेंगे कुम्हार : राधामोहन

मोतिहारी। सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व रेलवे स्थाई समिति के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:13 AM (IST)
बिजली से चाक चलाकर बदलते भारत व बिहार की झांकी पेश करेंगे कुम्हार : राधामोहन
बिजली से चाक चलाकर बदलते भारत व बिहार की झांकी पेश करेंगे कुम्हार : राधामोहन

मोतिहारी। सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व रेलवे स्थाई समिति के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि जिले के कुम्हार अब विद्युत चालित चाक चलाकर बदलते भारत व बिहारी की झांकी पेश करेंगे। इससे अब यह भी साफ हो गया कि बिहार में अब लालटेन किसी काम का नहीं रह गया है। यहां अब हर काम बिजली की रफ्तार से हो रहा है। वे कृषि विज्ञान केन्द्र, पिपराकोठी में कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत कुम्हारों के बीच विद्युत चालित चाक वितरण के अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं लगभग 18 हजार मूल्य का विद्युत चालित चाक नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से ऊपर एवं एक परिवार से एक ही व्यक्ति भाग ले सकते हैं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज का विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम कुम्हार सशक्तिकरण अभियान के तहत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम कुम्हकारी का काम करने वाले या प्रवासी मजदूर जो मिट्टी का काम करना चाहते हैं, वही प्रतिभागी बन सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 20 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वालों में से 60 लोगों को आज विद्युत चालित चाक आपूर्ति की जा रही है, जो पिपराकोठी, पिपरा स्टेशन एवं लखौरा आदि के हैं। शेष प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत चाक उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्वी चंपारण में 200 लोगों को प्रशिक्षण एवं चाक दिया जाना है जो योजना अनुसार समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय सक्सेना ने भी वर्चुअल माध्यम से कुम्हारों को संबोधित किया।

-------------------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी