5300 सैंपल की जांच में मिले 48 कोरोना संक्रमित

मोतिहारी। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। यह लोगों के लिए राहत की बा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:12 AM (IST)
5300 सैंपल की जांच में मिले 48 कोरोना संक्रमित
5300 सैंपल की जांच में मिले 48 कोरोना संक्रमित

मोतिहारी। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। यह लोगों के लिए राहत की बात है। रविवार को हुई 5300 सैंपल की जांच में मात्र 48 संक्रमित मरीज मिले। जबकि 78 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या जहां 4962 हो गई है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 4129 हो गई है। रविवार को रिकवरी रेट 83.2 फीसद दर्ज की गई। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 810 प्रतिवेदित हुई है। इनमें से 37 को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 756 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, 17 मरीजों को हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। रविवार को किसी की मौत नहीं हुई। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 25 है। जिले में कोरोना जांच के लिए अब तक 141753 सैंपल लिए जा चुके हैं। जांच की गति को बढ़ाई जा रही है। नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी अर्बन 16, तेतरिया 03, फेनहारा 03, चकिया 03, पहाड़पुर 03, ढाका 03, बंजरिया 03, मोतिहारी ग्रामीण 02, मेहसी 02, कल्याणपुर 02, आदापुर 01, अरेराज 01, छौड़ादानों 01, सुगौली 01, पताही 01, केसरिया 01, कोटवा 01, हरिसद्धि 01

chat bot
आपका साथी