कंटेनर से 4020 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक-कारोबारी फरार

मोतिहारी। तमाम कोशिशों के बाद भी शराब का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा हैं। ऐसी ही स्थिति कोटवा म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 10:25 PM (IST)
कंटेनर से 4020 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक-कारोबारी फरार
कंटेनर से 4020 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक-कारोबारी फरार

मोतिहारी। तमाम कोशिशों के बाद भी शराब का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा हैं। ऐसी ही स्थिति कोटवा में उस समय सामने आई जब एक बड़े कंटेनर ट्रक में शराब लोड कर शुक्रवार की देर रात अहिरौलिया एवं डुमरा के बीच एक सुनसान जगह पर गाड़ी खड़ी कर शराब अनलोड किया जा रहा था। उसे पिकअप वाहन के माध्यम से कारोबारियों तक पहुंचाया जा रहा था। इस बात की पुलिस मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर पासवान के नेतृत्व में दरोगा अभय यादव, सुचितानंद प्रसाद एवं सैप के जवानों के साथ धावा बोल दिया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक के चालक, उपचालक एवं कारोबारी भाग निकले। पुलिस ने 102 कार्टन में रखे 4020 बोतल शराब बरामद किए। कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी में 180 एमएल की 2544 बोतल, 750 एमएल की 60 बोतल, 375 एमएल की 696 बोतल एवं 15 अन्य कार्टन में रखे 720 बोतल शराब जब्त किए गए। जब्त शराब का बाजार मूल्य 10 लाख रुपये बताए गए हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी