38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित

मोतिहारी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित 38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. ओंकारनाथ सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:42 AM (IST)
38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित
38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति निलंबित

मोतिहारी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित 38 उर्वरक दुकानों की अनुज्ञप्ति जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. ओंकारनाथ सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। इन दुकानदारों पर पॉश मशीन को 3.0 वर्जन में अपडेट नहीं कराने व थोक विक्रेताओं से उर्वरक खरीदने के बाद उसे पॉश मशीन से नहीं बचने का आरोप है। डॉ. सिंह ने बताया कि मामले में सर्वाधिक हरसिद्धि में पांच, चकिया व रामगढ़वा में चार-चार, अरेराज में तीन, पहाड़पुर, संग्रामपुर, छौड़ादानो, तुरकौलिया व घोड़ासहन में दो-दो व रक्सौल, कोटवा, ढाका, बनकटवा, मधुबन, फेनहारा, चिरैया, पताही, आदापुर, मेहसी व तेतरिया प्रखंड के एक-एक दुकानों की अनुज्ञप्ति रद की गई है। साथ ही डीएओ डॉ. सिंह ने अन्य दुकानदारों को पूरी पारदर्शिता के साथ के साथ सरकारी मानक के अनुरूप उर्वरक बिक्री का निर्देश दिया है।

निलंबित दुकानों की सूची

गणपति खाद भंडार हरसिद्धि, ग्रीनफील्ड पहाड़पुर, आर्या खाद बीज भंडार हरसिद्धि, केसरी खाद दुकान हरसिद्धि, अर्जुन कुमार चकिया, देवसंत ट्रेडर्स अरेराज, मे. राजकिशोर साह संग्रामपुर, मे. अन्नपूर्णा फर्टिलाइजर रक्सौल, मे. ओमप्रकाश दास कोटवा, मे. अंश खाद भंडार अरेराज, मे. मीरा खाद भंडार संग्रामपुर, मे. कृषक सेवा केंद्र पहाड़पुर, मे. निक्कू खाद बीज भंडार रामगढ़वा, में गोलू खाद बीज भंडार चकिया, मे. जायसवाल खाद बीज भंडार घोड़ासहन, मे. भवानी ट्रेडर्स चिरैया, मे. साहू खाद भंडार ढाका, मे. उत्तम ट्रेडर्स छौड़ादानो, मे. शंभू कुमार छौड़ादानो, मे. रितेश खाद बीज भंडार पताही, मे. व्याहुत खाद बीज भंडार हरसिद्धि, मे. विकाश खाद बीज भंडार बनकटवा, मे. बीके खाद भंडार तुरकौलिया, मे. साई खाद भंडार आदापुर, मे. सिंह खाद भंडार फेनहारा, मे. गणपति खाद बीज भंडार मेहसी, मे. साई इंटरप्राइजेज मधुबन, मे. महालक्ष्मी खाद भंडार अरेराज, मे. सिंह खाद बीज भंडार चकिया, मे. जयलक्ष्मी ट्रेडर्स हरसिद्धि, मे. कुशवाहा खाद बीज भंडार घोड़ासहन, मे. प्रिया खाद बीज भंडार तेतरिया, मे. कृषि बीज भंडार रामढ़वा, मे. श्रीराम खाद भंडार रामगढ़वा, मे. किसान कृषि सेवा खाद बीज रामगढ़वा, मे. किसान सेवा केंद्र चकिया, मे. न्यू किसान सेवा केंद्र मोतिहारी व मे. विभा खाद भंडार तुरकौलिया शामिल है।

chat bot
आपका साथी