अध्यक्ष पद पर 33 व समिति सदस्य के लिए 115 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

मोतिहारी। रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के तेरह में से 11 पैक्सों में हो रहे चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए 37 व प्रबंध समिति के लिए 115 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:17 AM (IST)
अध्यक्ष पद पर 33 व समिति सदस्य के लिए 115 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
अध्यक्ष पद पर 33 व समिति सदस्य के लिए 115 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

मोतिहारी। रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के तेरह में से 11 पैक्सों में हो रहे चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए 37 व प्रबंध समिति के लिए 115 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। अध्यक्ष पद से चार लोगों के नामांकन वापस करने के बाद अब 33 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वही सदस्य पद के लिए चार का नामांकन रद कर दिया गया है। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार प्रशान्त ने दी। बताया कि नामांकन वापस करने वालों में पलनवा जगधर से रत्नेश कुमार सिंह, लक्ष्मीपुर लछुमनवा से नरेन्द्र कुमार यादव, सीसवा से रामनारायण राय व हरनाही से मदन कुमार पटेल शामिल है। अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के बीच मोतियों की माला, किताब, ब्लैकबोर्ड, ईंट व पुल चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया है। बीडीओ ने बताया कि जोकियारी व नोनेयाडीह में सबसे अधिक पांच-पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वहीं हरनाही, पनटोका, गाद बहुअरी, पुरंदरा, भेलाही में दो-दो प्रत्याशी के रहने के कारण आमने-सामने की टक्कर है। जबकि लौकरिया, सीसवा व लक्ष्मीपुर लछुमनवा में त्रिकोणीय लड़ाई होगी। पलनवा जगधर में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोकने को तैयार है। बता दें कि आगामी 9 दिसंबर को चुनाव होगा।

chat bot
आपका साथी