मोतिहारी में अधिवक्ता समेत दो घरों से ढाई लाख नकद समेत 20 लाख की चोरी

मोतिहारी। नए वर्ष के आगमन पर 31 जनवरी की रात शहरवासी अपने-अपने घरों में जश्न मना रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 06:16 AM (IST)
मोतिहारी में अधिवक्ता समेत दो घरों से ढाई लाख नकद समेत 20 लाख की चोरी
मोतिहारी में अधिवक्ता समेत दो घरों से ढाई लाख नकद समेत 20 लाख की चोरी

मोतिहारी। नए वर्ष के आगमन पर 31 जनवरी की रात शहरवासी अपने-अपने घरों में जश्न मना रहे थे। उसी वक्त शहर के खुदानगर मोहल्ले में सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उनके बहनोई के घर अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। चोरों ने दोनों घरों से ढाई लाख नकद व आभूषण समेत 20 लाख की संपति की चोरी कर ली। घटना को लेकर अधिवक्ता नबी अहमद खां और उनके बहनोई शमशाद आलम खां ने छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। बताया गया है कि मंगलवार को अधिवक्ता श्री खां एवं उनके बहनोई दरपा थाना स्थित अपने गांव परसा पैठान पट्टी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात में शादी समारोह में शामिल होने के कारण वे लोग लौट के नहीं आएं। बुधवार की सुबह मोहल्लेवासियों ने दोनों घरों के गेट का ताला टूटा हुआ देख इसकी सूचना अधिवक्ता को दी। उनके आने के बाद दोनों घरो में चोरी होने की बात सामने आई। अधिवक्ता ने बताया कि सुबह छतौनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेने के बाद बताया कि कोई घर के अंदर नहीं जाएगा। श्वान दस्ता (डॉग) आने के बाद ही लोग घर के अंदर प्रवेश करेंगे। लेकिन शाम तीन बजे के बाद तक श्वान दस्ता नहीं पहुंचा। उसके बाद पुलिस अधिकारी के कहने के बाद चोरी गए सामानों का आकलन करने के बताया कि दोनों घरों में ढाई लाख नकद, आभूषण समेत तकरीबन 20 लाख की संपत्ति की चोरी होने का अनुमान है। मामले में छतौनी थाने की पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी