रेल दोहरीकरण के दौरान रेलखंड पर बनेंगे 177 पुल-पुलिया

मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर वाल्मीकिनगर तक तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे रेल दोहरीकरण कार्य में कुल 177 छोटे-बड़े पुल-पुलियों का निर्माण कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:46 AM (IST)
रेल दोहरीकरण के दौरान रेलखंड पर बनेंगे 177 पुल-पुलिया
रेल दोहरीकरण के दौरान रेलखंड पर बनेंगे 177 पुल-पुलिया

मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर वाल्मीकिनगर तक तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे रेल दोहरीकरण कार्य में कुल 177 छोटे-बड़े पुल-पुलियों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 17 बड़े पुल और 160 छोटे पुल शामिल हैं। इसके निर्माण के लिए स्वायल टेस्ट का कार्य पूरा कर लिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने इस बार रेल बजट में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड दोहरीकरण के लिए तीन सौ करोड़ रुपये का आवंटन दिया है। इससे दोहरीकरण कार्य में और तेजी आ गई है। इस राशि को रेलवे 210 किलोमीटर तक दोहरीकरण कार्य में खर्च करेगी। यहां बता दें कि मुजफ्फरपुर से सुगौली तक 100 करोड़ और सुगौली से वाल्मीकिनगर तक 200 करोड़ रुपये दोहरीकरण कार्य पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मिट्टी जांच व सर्वे का का कार्य पूरा होने के बाद अर्थ वर्क और प्लेटफार्म निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इनसेट

दोहरीकरण कार्य का प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर 10 अप्रैल 2018 को मोतिहारी के गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर से वाल्मीकिनगर तक रेलवे दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास किया था। कितु राशि के अभाव में यह कार्य गति नहीं पकड़ सकी थी। 300 करोड़ की राशि आवंटन के बाद योजना ने अब रफ्तार पकड़ ली है। दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद रेल यात्रियों एवं व्यवसायियों को लाभ मिलने लगेगा। साथ ही रेल परिचालन को भी गति मिलेगी। साथ ही ट्रेनों के अनावश्यक विलंब से छुटकारा मिल जाएगा। वर्जन

रेलवे दोहरीकरण की दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है। सर्वे के साथ-साथ रेलखंड पर छोटे-बड़े पुल-पुलियों के निर्माण के लिए स्वायल टेस्ट का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके निर्माण की दिशा में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

-अर्जुन सिंह

सहायक मंडल अभियंता

बापूधाम मोतिहारी।

chat bot
आपका साथी